Tuesday , September 17 2024

13 मार्च से 14 अप्रैल तक होंगे बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 13 मार्च से 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले चैत्र मास मेलों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। DC अमरजीत सिंह ने कहा कि इसी अवधि के दौरान लोकसभा के चुनाव भी होंगे, जिस कारण पुलिस एवं होमगार्ड कर्मचारियों की संख्या में बढ़ौतरी संभव नहीं हुई तो मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय वालंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स, NSS या नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों, महिला मंडलों और अन्य संगठनों की मदद भी ली जानी चाहिए। अमरजीत सिंह ने HRTC के अधिकारियों से कहा कि दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-टैक्सी की व्यवस्था होनी चाहिए।

चिकित्सा, पार्किंग, बस एवं टैक्सी सहित लंगर व्यवस्था को लेकर चर्चा

DC एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के आयुक्त अमरजीत सिंह मंगलवार को यहां विभिन्न विभागों और न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक करके मेलों की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे। बैठक में चिकित्सा सुविधा, पार्किंग व्यवस्था, बस एवं टैक्सी सुविधा, लंगर व्यवस्था और अन्य प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन मेलों के दौरान बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था, पेयजल और बिजली की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहनी चाहिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। बैठक में मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के SDM डाॅ. रोहित शर्मा और मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने मेलों के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी। इस अवसर पर SP पदम चंद, ADC मनेश यादव, SDPO सचिन हरिमेथ, न्यास के सदस्य कृष्ण चौधरी और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

About Ritik Thakur

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *