मनाली। रविवार को खिली धूप में मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। रविवार को 193 वाहन बारालाचा दर्रे के आर पार हुए। सुबह शाम दर्रों में पारा लुढ़कने से जोखिम बढ़ा है लेकिन लाहुल स्पीति प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को लेकर समय तय किया है। सुबह आठ बजे से तीन बजे के बीच ही दर्रों को आर पार करने की अनुमति है। बारालाचा व शिंकुला सहित कुंजम काजा मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही सुचारु है। मनाली से लेह की ओर 137 वाहन जबकि लेह की ओर से मनाली की ओर 56 वाहन आए। वाहन चालक रॉकी पलजोर व नरेंद्र ने बताय कि फिलहाल आवाजाही सुरक्षित है लेकिन हिमपात होने की सूरत में दिक्कत बढ़ सकती है। दारचा पुलिस चौकी प्रभारी सीता राम ने बताया कि रविवार को लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। मनाली से लेह की ओर 137 वाहन जबकि लेह की ओर से मनाली की ओर 56 वाहन आए।
रविवार को रोहतांग पहुंचे 241 वाहन
दो सप्ताह बाद रोहतांग पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या ने 240 का आंकड़ा पार किया है। सप्ताहांत के चलते कुल्लू मनाली में पर्यटकों की भीड़ बढ़ी है। रोहतांग सहित मढ़ी, राहनीनाला, कोकसर, अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल सहित सोलंग नाला में रविवार को पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। आज परमिंट प्राप्त कर 158 डीजल व 83 पैट्रोल इंजन वाहन रोहतांग गये ।