Sunday , October 6 2024

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी के 22 उम्मीदवार मैदान में

जयपुर/चंडीगढ़। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपनी प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी हैं। रविवार को जेजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की स्वीकृति के बाद पार्टी ने चौथी लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। जेजेपी ने कामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शमशूल हसन, नसीराबाद से किसान नेता जीवराज जाट, सूरसागर से पत्रकार इम्तियाज अहमद, रायसिंह नगर से संजय चौहान बावरी और तारानगर से विनय कुमार शर्मा को टिकट दिया है। जेजेपी ने पीलीबंगा सीट से राजकुमार को टिकट दिया गया है जो पीलीबंगा नगरपालिका के दो बार चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं गंगापुर से ओमप्रकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है जो पूर्व में इनेलो के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं। चूरू से संपत सिंह राठौड़ को टिकट दी गई है जो समाजसेवी संस्था करणी सेना के संस्थापक रहे हैं और पूर्व विधायक स्वर्गीय जीवराज सिंह के भतीजे हैं। जेजेपी ने राजस्थान में अब तक 22 उम्मीदवार घोषित कर दिए है और ये सभी प्रत्याशी जेजेपी के चुनाव निशान चाबी के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को जेजेपी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में जेजेपी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे और साथ ही जनसम्पर्क भी करेंगे।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *