Monday , October 14 2024

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों पर लगा ब्रेक!

Aishwarya Rai Flaunted Ring: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रहती हैं। बीते कई समय से ऐसी खबरें रही हैं कि कपल तलाक लेने वाला है। हालांकि इन अफवाहों पर अब तक न ही बच्चन परिवार और न ही खुद ऐश्वर्या-अभिषेक ने प्रतिक्रिया दी है। खैर, इन सबके बीच ‘ए दिल है मुश्किल’  फेम स्टार का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि रूमर्स पर विराम लगता दिख रहा है।

‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में शिरकत करने पहुंची ऐश्वर्या राय का एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो रहा है। साटन रेड गाउन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में रैंप वॉक कर एक्ट्रेस ने हर किसी का दिल ही जीत लिया। रैंप वॉक के दौरान एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और अपने चाहनेवालों को फ्लाइंग किस दिया। इस दौरान सभी की निगाहें उनकी वी शेप वाली रिंग पर पड़ी, जिसे फैंस उनकी वेडिंग रिंग बता रहे हैं। एक्ट्रेस इस रिंग को बड़ी ही खूबसूरती के साथ फ्लॉन्ट करती दिखीं। अभिषेक बच्चन संग तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस का यूं वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करना उनके चाहनेवालों के लिए किसी खुशी भरे पल से कम नहीं है।

इससे पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो ईवा लोंगोरिया और कैमिला कैबेलो के साथ बातचीत करते देखी गईं। ऐश्वर्या राय स्टाइलिश काले पैंटसूट पहने बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आईं। इस दौरान भी ऐश्वर्या के हाथ में अंगूठी देखने को मिली। अब उनका इस कदर अपनी वेडिंग रिंग को फ्लॉन्ट करना उनके पैचअप की खबरों की ओर संकेत दे रहा है। फिलहाल उनकी रिंग को देखने के बाद फैंस राहत की सांस ले रहे हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की खबरें चल रही हैं। इन अफवाहों को तब और बल मिला जब जुलाई में एक हाई-प्रोफाइल शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे। कुछ दिनों पहले दुबई में ऐश्वर्या राय के एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा जिसमें उनकी उंगलियों में वेडिंग रिंग नहीं दिखा था। इसके बाद से दोनों के बीच तलाक की खबरें और फैलने लगी।

About Ritik Thakur

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *