पंजाब के जिला श्री मुकतसर साहिब के थाना सिटी मलोट पुलिस नें निष्पक्क्ष जांच की बड़ी उदाहरन पेश करते हुऐ बलात्कार के एक फर्ज़ी मुक्द्दमें को रद्द करनें के साथ ही केस दर्ज़ करवानें वाली महिला पर बलैकमेलिंग का केस दर्ज़ किया है।
जादू-टूणें आदि में खुद को माहिर बता कर बेटे की उमर के युवा से लाखों रूपये ऐंट्ठनें व युवा द्वारा और पैसे देने से इंकार करने से हाताष महिला द्वारा बलात्कार की झूठी कहानी के आधार पर दर्ज़ कराऐ केस को रद्द करनें की अधिकारिक पुष्टी करते हुए थाना सिटी मलोट के एस.एच.ओ. नवप्रीत सिंह नें बताया कि होटल की सीसीटीवी फुटेज़, काल-रिकार्डिंगज़ व अन्य तथ्यों पर आधारित जांच में तसदीक हुआ कि महिला नें बलैकमेलिंग का दबाव बढ़ानें के लिऐ बेटे की उमर के युवा को झूठे केस में फंसाया। जिस के बाद महिला के विरुध केस दर्ज़ कर महिला को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है।