उपमंडल नालागढ़ के नंगल स्थित गांव पलासड़ा में गरीब परिवारों के आशियानें जलकर राख हो गए। आग से करीब आधा दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को अपना पैसा न जरूरी सामान तक निकालने का समय नही मिला और आंखों के सामने ही सब जलकर राख हो गया। इस घटना में तीन परिवारों की आधा दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हुई जब फायर स्टेशन नालागढ़ को सूचना मिली कि पलासड़ा में झुग्गियों में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, पलासड़ा में एक झुग्गी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद अचानक दूसरी झुग्गियों ने भी तेज़ी से आग पकड़ ली और साथ खड़ा एक ट्रक भी जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ। फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई और डेढ़ से दो घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो पाया है जिसकी जांच फायर डिपार्टमेंट कर रहा है।
लीड़िगमैन प्रेम कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है और लाखों रूपये का नुकसान हुआ है जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।