Sunday , October 6 2024

राजकीय आदर्श वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय संधोल में ड्रग एडीकशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

सरकाघाट। तहसील संधोल के राजकीय आदर्श वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय संधोल में सोमवार को ड्रग एडीकशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पुलिस विभाग चौकी संधोल, स्थानीय पंचायत प्रधान, तथा विभिन्न स्कूलों से आये छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। जिसमे राजकीय उच्च विद्यालय कून, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संधोल, केन्द्रीय विद्यालय संधोल, गुरुकुल अकादमी पब्लिक स्कूल संधोल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टौरखोला के विभिन्न छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इन प्रतियोगिताएं में प्रस्नोत्तरी में कून विद्यालय के छात्र प्रथम स्थान पर, गुरुकुल स्कूल के छात्र द्वितीय स्थान पर, स्थानीय स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालय के छात्र तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में गुरुकुल स्कूल के छात्र प्रथम स्थान पर, टौरखोला सकूल द्वितीय स्थान पर, स्थानीय स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में कून स्कूल के अध्यापक मनोज कुमार ने मंच सञ्चालन किया। इस अवसर पर पुलिस चौकी संधोल से आये एस आई जय राम शर्मा ने बतौर अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में मुख्यतिथि ने स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश जामवाल का इस मुद्दे पर विशेष कार्यक्रम करवाने के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव बताये, इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी भी साझा की और सभी से इन नियमों का पालन करने का आग्रह किया। वही, प्रधानाचार्य दिनेश जामवाल ने सभी अतिथि वर्ग का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और सभी विजेता और प्रतिभागियों को मोमेटो देकर सम्मानित किया। मौके पर नेरी पंचायत के प्रधान जीतेंद्र जामवाल, झंगी स्कूल के प्रधानाचार्य बी एस भंडारी, जिला पार्षद सदस्य मीना कुमारी, एस एम् सी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *