आज हिमाचल प्रदेश के 6 बार के मुख्यमंत्री रहे सवर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि के मौके सोलन युवा काँग्रेस के द्वारा पुराने विश्राम गृह सोलन से एक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 से अधिक युवाओ ने भाग लिया और पूरे माल रोड सोलन से ओल्ड डी सी ऑफिस होते हुए वापिस विश्राम गृह सोलन पर समाप्त हुई
इस अवसर पर यूंका ज़िला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि आज सवर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे आज भी लाखों लोगों के दिलों में जीवित हैं और हम उनके दिखाए रखते पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे
इसी के साथ अमित ठाकुर ने कहा कि आज कि दौड़ के माध्यम से युवाओ को नशे से दूर रहने और खेल की और अग्रसर होने का संदेश देने का कार्य किया गया