फरीदाबाद के सोहना रोड पर धौज के नजदीक एक तेज रफ्तार के थार ने बाइक सवार एक 55 वर्षीय शख्स की रोंद कर जान ले ली तो वही लगभग 42 वर्ष है युवक जिंदगी और मौत से निजी अस्पताल में जूझ रहा है। मृतक के भतीजे प्रमोद ने बताया की महासिंह उम्र 55 वर्ष और घायल भगवान सिंह उर्फ लाला उम्र 42 वर्ष दोनों आपस में चचेरे भाई है और गांव खोरी जमालपुर के रहते हैं। प्रमोद ने बताया की दोनों ही आज लगभग 4:00 बजे के आसपास अपने गांव से बाइक पर सवार होकर धौज थाने में किसी काम के लिए जा रहे थे कि तभी सोहाना की तरफ से तरफ से एक थार गाड़ी काफी तेज गति से आई और सीधे पीछे से दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों ही बाइक से उछल गए और लगभग 20-25 फीट दूर जाकर गिरे।
इस घटना में दोनों ही काफी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पहले तो एक निज अस्पताल में इलाज किया ले जाएगा लेकिन महा सिंह की हालत काफी गंभीर थी। जिसके चलते महा सिंह को फरीदाबाद के बादशाह खान सेल्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां पर पहुंचते पहुंचते महा सिंह की मौत हो गई। वहीं प्रमोद ने बताया की आरोपी थार चालक टक्कर मारने के बाद थार को लेकर सोहना की तरफ भाग गया लेकिन 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने उसे टोल नाके पर रुकवा लिया लेकिन आरोपी टोल पर अपनी गाड़ी को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। अब चाहते हैं कि 24 घंटे के अंदर जल्द से जल्द आरोपी थार चालक को गिरफ्तार किया जाए यदि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।