Sunday , September 15 2024
Breaking News

आम आदमी पार्टी झूठ और भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ : चुग

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब मॉडल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बदलाव के नाम पर राजनीति में आई आम आदमी पार्टी भरष्टाचार और झूठ का चोली दामन का साथ है। चुग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार, उनके मंत्री और विधायक माफियाओं के साथ मिलकर पंजाब के संसाधनों को लुट रही है। बजट में 20 हज़ार करोड़ रुपये खनन के नाम पर राजस्व उत्पन करने का दावा करते हैं दूसरी और सरकार कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है और राजस्व प्रप्ति और खर्च का कोई ठोस ब्यौरा पंजाब की जनता के समाने नहीं रखा जा रहा है केवल भ्रामक आंकड़े जनता के सामने रखे जा रहे हैं |

आम आदमी पार्टी के मुखिया शराब घोटाले के आरोप में लगातार जांच से भाग रहे हैं और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं यह किसी जन प्रतिनिधि का भारतीय संविधान के अनुरूप व्यवहार नहीं है, एक तरफ पंजाब में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर सरकारी कार्यालय में लगाते हैं दूसरी और बाबा साहब के बनाये संविधान का अपमान करते हैं | चुग ने कहा कि भगवंत मान सरकार पंजाब में लॉ एंड आर्डर के मामले में बुरी तरह विफल साबित हुई है, जेलों की सुरक्षा और प्रबंधन पूरी तरह फेल हैं, गैंग्स्टर जेलों से स्टूडियो बनाकर इंटरव्यू दे रहे हैं, ड्रग्स का करोबार खुलेआम चल रहा है और पंजाब सरकार कुम्भकर्ण की नींद सोयी हुई है | पंजाब के मुक्यमंत्री को अपने झूठे प्रचार, पोस्टर, विज्ञापन और चुटकले से हटकर पंजाब की बेहतरी के लिए कदम उठाने चाहिए।

About admin

Check Also

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *