रोपड़/चंडीगढ़। महिला असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर की दर्दनाक मौत के लिए राज्य सरकार के अहंकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को सभी पंजाबियों से इस क्रूर शासन के अंत के लिए एक साथ आने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि वे राज्य के शिक्षा मंत्री को बचाने के लिए बिना किसी सबूत के आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मृतका के पति और ससुर का नाम ले रहे हैं, जबकि सच्चाई सुसाइड नोट में दर्ज है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या नोट को किनारे रखकर आत्महत्या के पीछे दूसरे कारण बताने की कोशिश की जा रही है, ताकि शिक्षा मंत्री को बचाया जा सके और सरकार विरोध कर रहे शिक्षकों का भी मजाक उड़ा रही है।
इधर, अस्पताल में मृतक अस्सिटेंट प्रोफेसर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने उन्हें उनकी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई को तार्किक अंत तक ले जाने का आश्वासन दिया। जाखड़ ने कहा, मैं आपका दुख, दर्द और हताशा साझा करने के लिए यहां हूं। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत कुछ करते हैं ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप आकाओं के इशारे पर सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति में देरी करने की यह एक सोची समझी साजिश है। जाखड़ ने कहा कि ये वही नेता हैं जिन्होंने खोखले वादों और झूठे प्रचार से भोले-भाले मतदाताओं को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि ये वही नेता हैं जिन्होंने वादा किया था कि पंजाब धरने से मुक्त होगा और कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा। जाखड़ ने कहा कि उनकी बदौलत आज पंजाब के हर जिले में धरने हो रहे हैं और किसानों के अलावा हमारे छात्र और शिक्षक भी इस निकम्मी सरकार के खिलाफ डटकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की यह हड़ताल आज 50वें दिन में प्रवेश कर गई है और लेकिन अभी भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। वही, जाखड़ ने चेतावनी दी कि पंजाब के लोग अन्याय बर्दाश्त नहीं करने के लिए जाने जाते हैं और इस सरकार को उनके धैर्य की और परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। बीजेपी अध्यक्ष के साथ प्रदेश बीजेपी महासचिव परमिंदर सिंह बराड़, उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा और जिला अध्यक्ष अजयवीर सिंह भी मौजूद रहे।