दिल्ली आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को दिल्ली पुलिस द्वारा 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। वही, अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, ताजा मामले में आज यानी मंगलवार को (10 अक्टूबर) को आप विधायक अमानतुल्लाह खान के दिल्ली स्थित सभी ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी करने पहुंची।
आपको बता दें कि ईडी (ED) ने दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर की गई एक प्राथमिकता और केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर की गई एक अन्य प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है। ये मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड के अंदर अवैध नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है, जिसमें आप नेता अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
दरअसल, 49 वर्षीय आम आदमी पार्टी (आप) नेता अमानतुल्लाह खान को पिछले साल इसी मामले में दिल्ली ACB द्वारा गिरफ्तार किया था, और बाद में सितंबर 2022 में उनको जमानत भी दे दी गई थी। यह मामला एक शिकायत पर आधारित था जिसमें आरोप लगाया गया था दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सभी मानदंडों और सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से 32 लोगों की भर्ती किया था, जोकि कानूनी अपराध हैं। शिकायत में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और पक्षपात के भी आरोप लगाए गए हैं।
ईडी की इस कार्रवाई के दौरान आप विधायक के घर से किसी को बाहर और अंदर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर आप विधायक के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। आपको बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। फिलहाल, विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा छापेमारी जारी हैं। हालांकि, अब आप विधायक अमानतुल्लाह की मुश्किलें काम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।