आज कालका में एक बयान जारी करते हुए शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने गुरुद्वारा श्री नाडा साहब पातशाही दसवीं पंचकूला को पार्किंग के लिए करीबन साढ़े चार एकड़ जमीन पार्किंग के लिए दिए जाने पर हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया। बेदी ने बताया कि जब हरियाणा में भाजपा सरकार बनी थी तो करीबन 8 साल पहले हमने गुरुद्वारा साहब में मनोहर लाल खट्टर के आने पर उनसे आग्रह किया था कि हमें जो गुरुद्वारा के साथ लगती खाली पड़ी जमीन है पार्किंग के लिए दी जाए इस पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने कल यह जमीन गुरुद्वारा साहब को दे दी।
इससे गुरुद्वारा साहब में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पार्किंग की भविष्य में दिक्कत नहीं आएगी। बेदी ने विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया। हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने कल रात ही इस जमीन पर काम लगाकर पार्किंग व्यवस्था शुरू कर दी थी। बेदी ने इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नवनियुक्त प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध वह नवनियुक्त जनरल सेक्रेटरी रमनीक मान का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके पर सुखदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह जगजीत सिंह, लखविंदर सिंह, दलजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।