5 दिनों तक हिमाचल के इन जिलों में भारी गर्मी और लू का अलर्ट
Ritik Thakur
May 21, 2024
Breaking News, ट्रेंडिंग, हिमाचल प्रदेश
1,072 Views
हिमाचल प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले जिलों में प्रचंड गर्मी जारी है। हीटवेव का असर पहाड़ी क्षेत्रों में भी नजर आ रहा है। माैसम विज्ञान केंद शिमला ने राज्य के 10 जिलों के कई भागों में पांच दिनों पर लू जारी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं। राज्य के सभी भागों में 27 मई तक चटक धूप खिलने का पूर्वानुमान है। ऐसे में पारा और चढ़ने की संभावना है। सोमवार को नेरी में अधिकतम तापमान 43.9, ऊना 43.0, बिलासपुर 42.0 व कांगड़ा में कांगड़ा 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में माैसम साफ बना हुआ है।
इन जिलों में अलर्ट
माैसम विभाग ने 21 से 25 मई तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमाैर जिले के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। माैसम विभाग ने लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने के लिए हल्के, हल्के रंग वाले, ढीले, सूती कपड़े पहनने सहित अपने सिर को ढकने, कपड़ा, टोपी या छाते का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।