झज्जर लघु सचिवालय में जिले की आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन इकट्ठा हुई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा ऑनलाइन कार्य का दबाव बनाया जा रहा है जो गलत है। गेहूं पिसाई का पैसा जब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिलेगा तब तक लाभार्थियों को कच्चा राशन कैसे वितरित करेंगे लघु सचिवालय परिसर में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन का धरना जारी रहा एसडीएम के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा राज्य प्रधान छोटा गहलोत जिला सचिव सुरेश बेरी ने कहा कि सभी कर्मी व हेल्पर की लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा की विभाग द्वारा कोई भी संसाधन नहीं दिया जा रहा।
ऑनलाइन कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है ईंधन पिसाई का पैसा भी उन्हें नहीं दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि किराए पर चल रहे आंगनवाड़ी भवन का किराया भी सरकार की ओर से नहीं दिया जा रहा, राशन भी साफ मिलना चाहिए ताकि बच्चों को पौष्टिक खाना मिल सके। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 14 अक्टूबर को मंत्रियों और विधायकों के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा जाएगा फिर भी सरकार द्वारा आंगनबाड़ी यूनियन की बैठक बुलाकर मांगों का समाधान नहीं किया तो आगामी 27 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। राज्य प्रधान छोटा गहलोत ने मीडिया के माध्यम से हरियाणा सरकार को चेतावनी भरे शब्दों में यह बात कही।