केलांग। लाहुल घाटी के पशुपालकों के लिए राहत की बात है। पशुओं की गंभीर बीमारी का इलाज अब घाटी में ही होगा। पशुओं के उपचार को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लाहुल में पशु पाली क्लीनिक खोला जाएगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर कारगा में पशुओं के लिए पाली क्लिनीक खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पोली क्लिनीक में सभी डाक्टर तैनात किए जाएंगे साथ ही सर्जरी और दवाइयों की भी व्यवस्था यहां होगी। उन्होंने स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के साथ मिल कर कारगा में प्रस्तावित मार्केटिंग यार्ड के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों को जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इससे पहले कृषि मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में लाहुल के मेलिंग महादेव मंदिर के गेट का उद्घाटन विधायक रवि ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। लाहुल के लोगों ने कृषि मंत्री का जगह जगह स्वागत किया।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Kyelang News
Check Also
आलिया भट्ट और दिव्या खोसला के विवाद की वजह से रणबीर कपूर छोड़ेंगे फिल्म?
Ranbir Kapoor Animal Park: आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर खास …