सरकाघाट। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं समर्थ दिवस 2023 के तहत सरकाघाट उपमंडल में आपदा जोखिम के बारे पुराने बस स्टैंड सरकाघाट व तहसील कार्यालय बल्दबाड़ा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रायोजित इस विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सर्वोदय हिम जागरण कला मंच लौंगणी के कलाकारों ने लोगों को इन जगहों पर नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान त्वरित बचाव के लिए उठाए जाने कदमों के बारे जागरूक किया।
उन्होंने लोगों को भूकंप, आगजनी की घटना,बाढ़, भूस्खलन, भूगर्भीय हलचल, चटाने खिसकने, भगदड़ और वज्रपात आदि आपदा की आपात स्थिति में निपटने व बचाव संबंधी उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी नाटक व गीतों के माध्यम से दी। कलाकारों द्वारा अभिनीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया। जिसमें बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान सामूहिक प्रयासों से अधिक से अधिक लोगों के जान माल की सुरक्षा की जा सकती है और आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। सर्वोदय हिम जागरण कला मंच लौंगणी की ओर से राजेश निराला, अशोक कुमार, गोपाल दास, अंकित, संजय, शालू , रीनू, पंकज कुमार ने गीत व नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।