Tuesday , October 8 2024
Breaking News

विधानसभा अध्यक्ष ने लुहनी-भराणा दा वासा संपर्क मार्ग का विविधत किया भूमि पूजन 

चंबा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने वीरवार को शहीद सुभाष चंद की स्मृति में लगभग एक करोड़ रूपयों की राशि से निर्मित होने वाले लुहनी-भराणा  दा वासा संपर्क मार्ग का विविधत भूमि पूजन किया। लुहनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने  कहा कि  भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं  में यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि  प्रत्येक योजना का हर पहलू से ध्यान रखा जाए ताकि विकास कार्य को तीव्र गति प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि कियोड़ से मालवा सम्पर्क सड़क कार्यों में 4 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है। इसी तरह टुन्डी से ध्रूंबनेटा संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य के लिए 6 करोड़  85 लाख रुपए और लूहनी से भराणा दा बासा संपर्क मार्ग पर एक करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जून 2027 तक भटियात विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

कुलदीप सिंह पठानिया ने आगे कहा कि लुहनी-भराणा दा वासा संपर्क मार्ग को विस्तार देकर आने वाले समय में ऊपरी पातका-हाथीधार संपर्क सड़क के साथ  जोड़ते हुए  छतरील गांव तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान शहीद सुभाष चंद के परिजनों ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें  शाल- टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर राज्य कोऑपरेटिव बैंक में सदस्य निदेशक मंडल राम सिंह चम्बियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कृष्ण चंद चेला, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंदर चाढक, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *