Saturday , September 7 2024
Breaking News

सहायक अभियंता नरेंद्र राणा को मिला स्टेट डिजास्टर अवार्ड……

सरकाघाट। लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के तहत सब डिवीजन टिहरा मैं कार्यरत सहायक अभियंता नरेंद्र राणा को आपदा में बेहतरीन कार्य करने को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से स्टेट डिजास्टर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है नरेंद्र राणा को यह अवार्ड आज इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियरिंग निगम विहार शिमला में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा सीपीएस संजय अवस्थी और ईएनसी अजय गुप्ता की अध्यक्षता में दिया गया।

नरेंद्र राणा ने डिजास्टर 2023 में जब पूरे प्रदेश के साथ-साथ धर्मपुर उपमंडल में भी बारिश ने कहर मचाया था और उनके सब डिवीजन टिहरा के तहत करीब दो दर्जन मुख्य सड़के अवरुद्ध हो गई थी कई मकान गिर गए थे तो न सिर्फ उन्होंने रिकॉर्ड समय में 22 सड़कों को यातायात सेवाओं के लिए खुलवाया बल्कि तनिहार में मकान गिरने से वहां के पूर्व प्रधान प्रभाष राणा की मौत हो गई साथ ही एक महिला भी मकान के अंदर दब गई थी वहां तक एनडीआरएफ की टीम को पहुंचाने के लिए उनके साथ मौजूद रहे बल्कि अपनी तमाम टीम लगाकर वहां तक रेस्क्यू टीम के साथ एंबुलेंस को पहुंचने का भी बेहतरीन काम किया था।

डिजास्टर के दौरान इन्हीं सराहनीय सेवाओं को देखते हुए विभाग द्वारा उनका नाम अवार्ड के लिए भेजा था और पूरे प्रदेश में उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए अवार्ड और एक्सीलेंस का सम्मान उन्हें सौंपा गया है धर्मपुर विधानसभा की लौंगनी पंचायत ‌त्रैबंला गांव निवासी नरेंद्र राणा को यह अवार्ड मिलने पर क्षेत्र भर में खुशी की लहर है उधर विभाग द्वारा सम्मान देने पर नरेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर और लोक निर्माण के सभी अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक का अभार प्रकट किया है।

About News Desk

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *