जिला मंडी आटया पाटया संघ द्वारा जिला मंडी की सीनियर तथा जूनियर वर्ग की टीमों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला स्धोट के खेल मैदान में संघ के पदाधिकारियों द्वारा ट्रायल लिया गया। जिसमे जिला मंडी के लगभग साठ खिलाड़ियों ने इस ट्रायल में भाग लिया। इस ट्रायल में जूनियर तथा सीनियर वर्ग की टीमों के लिए कुल 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया ।
संघ के सचिव कंचन देव ने बताया कि इस ट्रायल में जिला मंडी की टीम के लिए जूनियर और सीनियर दोनो वर्ग में खिलाड़ियों का चयन इस ट्रायल के माध्यम से कर लिए गया है। 13 और 14 नवंबर को जिला हमीरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में आटया पाटया राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसमे ये चयनित खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में जिला मंडी का प्रतिनिधित्व करेंगे । उनोहाने कहा कि आटया पाटया खेल भारत का एक परंपरागत खेल है जो महाराष्ट्र में अभी भी बहुत प्रचलित है ।