सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता बिभाग द्वारा मंगलबार को अंबेडकर भबन फ़तेहपुर में एक दिबसीय कार्यशाला का आयोजन तहसील कल्याण अधिकारी अनूप सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।जिसमे एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यतिथी के रूप में शिरकत की ।तहसील कल्याण अधिकारी अनूप सिंह ने एससी ,एसटी एक्ट बारे उपस्थित लोगों को जानकारी बांटी ।इस अवसर पर कार्यकारी सीडीपीओ फतेहपुर अरबिंद गुलेरिया ने बताया आज की कार्यशाला का उदेश्य समाज में फैल रही छुआछूत जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए जागरूकता फैलाना व लोगों को एससी,एसटी एक्ट एक्ट के बारे में जागरूक करना थसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता बिभाग द्वारा मंगलबार को अंबेडकर भबन फ़तेहपुर में एक दिबसीय कार्यशाला का आयोजन तहसील कल्याण अधिकारी अनूप सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।जिसमे एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यतिथी के रूप में शिरकत की ।तहसील कल्याण अधिकारी अनूप सिंह ने एससी ,एसटी एक्ट बारे उपस्थित लोगों को जानकारी बांटी ।इस अवसर पर कार्यकारी सीडीपीओ फतेहपुर अरबिंद गुलेरिया ने बताया आज की कार्यशाला का उदेश्य समाज में फैल रही छुआछूत जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए जागरूकता फैलाना व लोगों को एससी,एसटी एक्ट एक्ट के बारे में जागरूक करना था
वहीं थाना प्रभारी राजिंदर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एससी,एसटी एक्ट छुआ छूत को रोकने के लिए बनाया गया है अत इसका दरपुयोग नहीं होना चहिए अगर एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला झूठा पाया जाता है तो मामला दर्ज करबाने बाले के खिलाफ दूसरा पक्ष मानहानि का दाबा पेश कर सकता है ।