मनाली। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सहबद्ध खेल संस्थान मनाली में वीरवार को बेसिक पर्वतारोहण कोर्स और अनुदेशन प्रणाली पर्वतारोहण कोर्स का समापन हुआ। बेसिक पर्वतारोहण का आयोजन 1 अक्तूबर से 26 अक्तूबर और अनुदेशन प्रणाली पर्वतारोहण कोर्स का आयोजन 20 सितम्बर से 28 अक्तूबर किया गया। बेसिक पर्वतारोहण कोर्स में 129 और अनुदेशन प्रणाली पर्वतारोहण कोर्सों में 63 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बेसिक पर्वतारोहण में भुवनेश्वर दास, पर्वतारोहण अनुदेशक प्रभारी थे। बेसिक पर्वतारोहण कोर्स में बाल कृष्ण और कुमारी नेहा शर्मा को बैस्ट ट्रैनी का पुरस्कार दिया गया और दिनेश सिंह को कीप द हिमालय क्लीन के खिताब से नवाजा गया।
इस कोर्स का आयोजन मनाली में किया गया और क्षेत्र प्रशिक्षण व्यासकुण्ड ग्लेशियर में दिया गया।अनुदेशन प्रणाली पर्वतारोहण कोर्स में जितेन्द्र पर्वतारोहण अनुदेशक प्रभारी थे। इस कोर्स में आकाश राणा को बैस्ट ट्रैनी के खिताब से नवाजा गया तथा सौरभ को कीप द हिमालय क्लीन पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सहबद्ध संस्थान प्रकाश आजाद रहे। उन्होंने ।सभी प्रतिभागियों को बैज प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों पेश की। संयुक्त निदेशक ने साहसिक खेलों और साहसिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में इस संस्थान की भुमिका पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि संस्थान द्वारा वर्तमान तक 2,00,000 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने यूवा पर्वतारोहियों से आहवान किया कि वे हिमालय के वातावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दें।