मनाली। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली में बेसिक पर्वतारोहण और अग्रिम पर्वतारोहण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह में संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बेज पहनकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि पर्वतारोहण शिविर का आयोजन एक से 26 सितंबर तक जबकि अग्रिम पर्वतारोहण शिविर का आयोजन 30 अगस्त से 26 सितंबर तक आयोजित किया गया। बेसिक पर्वतारोहण शिविर में 112 और अग्रिम पर्वतारोहण शिविर में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बेसिक पर्वतारोहण में पंकज महन्त पर्वतारोहण अनुदेशक प्रभारी थे। बेसिक पर्वतारोहण कोर्स में कर्मजोत सिंह प्रभारी रहे। बेसिक शिविर में सौरभ अग्रवाल को कीप द हिमालय क्लीन पुरस्कार दिया गया। दिनेश सिंह को बेस्ट ट्रैनी के खिताब से नवाजा गया। शिविर आयोजन मनाली में किया गया और क्षेत्र प्रशिक्षण ब्यास कुंड ग्लेशियर में प्रदान किया गया। अग्रिम पर्वतारोहण शिविर अनुदेशक जितेंद्र की अगुवाई में चला। इसमें अरून और आकाष राणा को बैस्ट ट्रैनी के खिताब से नवाज़ा गया। प्रयान्जल गौड़ को कीप द हिमालय क्लीन पुरस्कार मिला। इस शिविर में भाग लेने वाले लगभग 40 प्रशिक्षणर्थियों ने फ्रेंडशिप पीक को भी फतह किया।
12 सितम्बर से सात अक्तूबर तक बेसिक शिविर :
निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि निदेशालय में एक विशेष बेसिक पर्वतारोहण शिविर का आयोजन 12 सितम्बर से 07 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 बीएसएफ, 10 वायु सेना के प्रशासनिक अधिकारी, 25 जनजातीय अधिकारी और 13 देश के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।