आईपीएल 2025 से पहले नए रिटेंशन नियम आ जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सितंबर के आखिरी हफ्ते में इसकी घोषणा कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन रूल्स के आने में देरी हो सकती है. सितंबर के आखिरी हफ्ते में बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग है. यह बैंगलुरु में आयोजित होगा. इसी के आसपास नए नियम घोषित हो सकते हैं. लेकिन फिलहाल फ्रेंचाइजी को इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है.
रिटेंशन रूल्स को लेकर नया अपडेट आया है. क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक 29 सितंबर को बैंगलुर में बीसीसीआई की सालाना मीटिंग होनी है. इसी के आसपास रिटेंशन नियमों की घोषणा हो सकती है. हालांकि आईपीएल पॉलिसी और इसके बीच किसी तरह का लिंक नहीं है. इसको लेकर अभी कम से कम 10 दिन और लग सकते हैं. बीसीसीआई नए नियमों की घोषणा अगस्त के आखिरी में करने वाली थी. लेकिन डेट आगे बढ़ा दी गई.
कब तक रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की आएगी लिस्ट –
बीसीसीआई के पॉलिसी की घोषणा करने के बाद टीमें अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट पर काम करेंगी. लिहाजा वे 15 नवंबर तक इसको लेकर फैसला कर सकती हैं. इसके बाद दिसंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. बीसीसीआई ने बीते दिनों टीम के मालिकों के साथ मीटिंग भी की थी.
कई सीनियर प्लेयर्स की बदल जाएगी टीम –
आईपीएल टीमें कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. ऐसी स्थिति में कई खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा. इस स्थिति में कई सीनियर प्लेयर्स की टीमें बदल जाएंगी. रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों की चर्चा है. मुंबई इंडियंस में पिछले साल कई बड़े बदलाव हुए थे. उसका असर इस सीजन पर भी दिख सकता है.