Sunday , October 6 2024

बढ़ते नशे के चलन की रोक-थाम के लिए हिमाचल सरकार का बड़ा कदम, ‘ड्रग फ्री हिमचाल’ App पुलिस तक पहुंचाए गुप्त सुचना

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे को देख प्रदेश सरकार ने उठाए ठोस कदम। शिमला के जिला उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार यानी आज (26 सितम्बर) को नार्को समन्वय केंद्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान जिला उपायुक्त ने बढ़ते नशे के चलन की रोक-थाम के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय से काम करने के निर्देश जारी किए साथ ही इस बैठक में ड्रग-तस्करी से संबंधित मुद्दों और उनके समाधान पर चर्चा हुई।

वही, अब प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी प्रदान करने के लिए “ड्रग फ्री हिमाचल” नामक एप भी शुरू की गई है। इस एप के जरिए हम पुलिस तक गुप्त सुचना पंहुचा सकते हैं। इस एप की मदद से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी नशे की सप्लाई और कारोबार के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दे सकता है। इस एप के जरिए सूचना देने वाले का नाम, मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस का पुलिस को भी पता नहीं चल पाएगा।

इसके अतिरिक्त, नशे की जानकारी प्रदान करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। टोल फ्री नंबर 9459100100, 1908 या 112 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी जिला में पोस्त एवं भांग की फसल की अवैध खेती की निगरानी के संदर्भ में भी उचित कदम उठाएं। यदि जिला में कहीं पर भी नशीले पदार्थों की खेती की जा रही है तो उसे तुरंत प्रभाव से नष्ट करें और अब वही, लोग इस एप की सहायता से किसी भी नशे तस्कर की गुप्त सुचना हम पुलिस तक पंहुचा सकते हैं।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *