जिला सिरमौर के नोहराधार इकाई में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस बृजराज ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिसमें स्थानीय लोगों ने बृजराज ठाकुर का गरमजोशी के साथ मालार्पण व नारों की गूंज से जोरदार स्वागत किया।
बृजराज ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों व क्षेत्र वासियों को खेल के महत्व का सफल संदेश दिया व सभी नौजवानों को नशे से दूर रहने तथा खेल के प्रति जागरूक करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान हिमाचल यंग्स श्री रेनुकाजी इकाई नोहराधार की खेल संबंधित इस अभिनव पहल की सराहना की तथा भव्य स्वागत के लिए हृदय तल से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान वरिष्ठ नेता व प्रधान ग्राम पंचायत भवाई जोगिन्दर ठाकुर, अध्यक्ष सेवादल ब्लॉक कांग्रेस रेणुका जी सतीशवर शर्मा, पूर्व जिला महासचिव मनोज ठाकुर, पूर्व जिला सचिव अशोक ठाकुर, कांग्रेस महासचिव नोहराधार जोन विजेंद्र ठाकुर पूर्व प्रधान लवराज पूर्व उपाध्यक्ष बीडीसी राजेश व समस्त वरिष्ठ व कनिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।