Sunday , October 6 2024

पेट्रोल व डीज़ल से चलने वाले वाहनों की रजिस्ट्रेशन की कैपिंग गैर जरूरी व जनविरोधी – रामवीर भट्टी

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के महासचिव रामवीर भट्टी ने प्रशासन द्वारा इवी पॉलिसी के तहत पेट्रोल व डीजल से चलने वाले दो पहिया वाहनों की बिक्री पर पाबंदी लगाए जाने वाली कैंपिंग को गैर जरूरी व जन विरोधी बताया है। एक जारी बयान में रामवीर भट्टी ने कहा कि प्रशासन के इस फैसले से गरीब व मध्यम तबके का आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। जब पूरे देश में इस पॉलिसी के तहत कहीं भी इस प्रकार की कैपिंग नहीं की गई है तो चंडीगढ़ में ही क्यों यह समझ से परे है।

रामवीर भट्टी का कहना है बेशक इलेक्ट्रिकल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए लेकिन फिलहाल देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रोडक्शन इतनी नही है जितनी खपत है। अधिकारी यह क्यो नही समझते कि डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम है, ऐसी सूरत में जब डिमांड पूरी नहीं की जा सकती तो पेट्रोल व डीज़ल से चलने वाले वाहनों की रेजिस्ट्रेशन पर रोक क्यों लगाई जा रही है। दूसरे अभी त्यौहारी सीजन है, आम आदमी बड़े चाव से नए वाहन ख़रीदते है दुकानदारो की भी इस सीजन में सबसे अधिक बिक्री होती है, ऐसे में चण्डीगढ़ के अधिकारियों द्वारा लिया गया ये फैसला दोनों के लिए परेशानी का सबब बनेगा।

रामवीर भट्टी ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी कुछ समय के लिए शहर में आते हैं और जन विरोधी फैसले लेने का काम करते हैं। भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी भी जन विरोधी फैसले का शुरू से विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने इस फैसले को तुरंत वापस करने व कैंपिंग हटाने की मांग करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल वाहनों के साथ-साथ पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों की रजिस्ट्रेशन भी जारी रहनी चाहिए।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *