हिमाचल प्रदेश के सोलन में शामती-शमलेच बाईपास पर एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरीगिर गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये हादसा देर रात का बताया जा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकार मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पंकज पुत्र मनसा राम निवासी जौणाजी रोड सोलन शामती से शमलेच की ओर जा रहा था। शमलेच के समीप कार ने अपना आपा खो दिया और कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण कार में मौजूद व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सोलन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टेम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।