चंडीगढ़ सेक्टर 34 फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक महीने पहले अपनी समस्याओं को लेकर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद को एक ज्ञापन दिया था और सूद ने प्रशासन से बात करके 2 हफ्तों में ही उनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया। फर्नीचर मार्केट कमेटी के चेयरमैन यशपाल चड्ढा, अध्यक्ष हजारा सिंह, सचिव दविंदर सिंह और मनिंदर सिंह के नेतृत्व में अरुण सूद का आभार प्रकट करने के लिए एक लंगर का आयोजन किया।
इस लंगर के दौरान मार्केट कमेटी के 100 से ज्यादा दुकान मालिकों, कामगारों ने भाजपा ज्वाइन की। अरूण सूद ने उन सभी को भाजपा का भगवा पटका पहना कर पार्टी में स्वागत किया। अरूण सूद ने सभी श्रमिकों को आश्वासन दिया के भाजपा सबका साथ सबका विश्वास नीति पर चलते हुए सबको सम्मान देगी। इस मौके पर मनोनित पार्षद उमेश घई, सोशल मीडिया सह संयोजक मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष अनिता जोशी, सुदर्शन और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।