पुलिस ने शुक्रवार से पांच दिनों के लिए मनाली-चंडीगढ़ मार्ग को बिंद्रावणी के पास रोजाना दो घंटों तक बंद किया जाना प्रस्तावित किया था। अब किन्हीं कारणों के चलते शुक्रवार 16 फरवरी को यह मार्ग बंद नहीं किया जा रहा है। पुलिस के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक मंडी तथा पंडोह के बीच में बिंद्राबणी में आज दोपहर 1: 00 से 3:00 बजे तक दो घंटे के लिए यह मार्ग बंद नहीं किया जाएगा। इस ब्लॉकेज को आज के लिए निलंबित कर दिया गया है। एएसपी सागर चंद्र ने कहा कि मार्ग को बंद करने की आगामी सूचना जल्द ही दे दी जाएगी।
Tags breaking news breaking news Himachal chandigrhmanalinh himachal pradesh kullu manali traffic update Kullu-Manali Highway latest news latest news himachal manali highway nh 205 pandoh dam today himachal news trending news today
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …