मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ की आर्य समाज समिति ने कॉलेज में मासिक हवन का आयोजन किया। कॉलेज की ऋषि वाटिका में मंत्रों के मंगलमय उच्चारण से आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘वैश्विक समस्या, स्थानीय समाधान’ अथवा ‘वैश्विक समस्या, स्वदेशी समाधान’ विषय पर अपने विचार साझा किए।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को एक स्थायी जीवन शैली अपनाने और अपने प्राचीन ग्रंथों से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया, जिनका अध्ययन समकालीन चुनौतियों का समाधान प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा कि हमारी विरासत बुद्धिमत्ता और ज्ञान का अमूल्य खजाना है। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों साझा करते हुए बताया कि महात्मा गांधी ने इस बात पर जोर दिया था कि व्यक्ति अपने जीवन में छोटे छोटे बदलावों से शुरुआत कर सकता है, जो अंततः उसके जीवन में एक बड़ा प्रभाव उत्पन्न करते हैं। हवन के समापन पर संकाय सदस्यों, गैर शिक्षण सदस्यों और विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।