चंबा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 फरवरी को भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान चुवाड़ी से लगभग 35 करोड़ धन राशि की लागत वाली विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ग्राम पंचायत अवांह में लजेरा- सेल एंबुलेंस सड़क का शिलान्यास करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि लजेरा- सेल एंबुलेंस सड़क निर्माण को लेकर आरंभिक बजट के तौर पर 30 लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इस एंबुलेंस सड़क को जोगिंद्रा गांव तक विस्तार दिया जाएगा।
कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर अपनी विशेष प्राथमिकता की बात दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क सुविधा से वंचित 90 गांव में से 30 गांव को सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगले दो वर्षों के भीतर शेष 60 संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि काहरी- कोठी से रखेड गांव तक सड़क निर्माण कार्य अगले वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लजेरा- सेल एंबुलेंस सड़क निर्माण के लिए सहयोग तथा भूमि दान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा शालू शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान ममता देवी, एसडीएम पारस अग्रवाल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, पूर्व प्रधान योगेंद्र कुमार सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।