सरकाघाट। सीटू से सबंधित मनरेगा और निर्माण यूनियन 7 अक्तूबर को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। इसका निर्णय आज सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारीयों की हुई बैठक में लिया गया। जिसके तहत जिला श्रम अधिकारी कार्यालय मंडी, बोर्ड के उप कार्यालय सुंदरनगर, जोगिन्दरनगर, सरकाघाट औऱ थुनाग में प्रदर्शन किए जाएंगे। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से श्रमिक कल्याण बोर्ड ने पंजीकृत मज़दूरों के लाभ जारी करने पर गैर कानूनी तौर पर रोक लगा दी है जिससे प्रदेश के साढ़े चार लाख मज़दूरों के पांच सौ करोड़ रुपये की सहायता राशी जारी नहीं हो रही है।
ये मज़दूर विरोधी फ़ैसला प्रदेश में बनी कांग्रेस पार्टी की सरकार में लिया गया जो इस सरकार की मज़दूर विरोधी सोच व नीति का परिचायक है। यही नहीं पिछले दस महीनों से मज़दूरों का पंजीकरण और नवीनीकरण भी रोक दिया गया है और मजदूरों से सहायता राशि बारे जमा होने वाले आवेदन फॉर्म लेना भी बन्द कर दिए गए हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक हुई बोर्ड की दो बैठकों में निर्णय लिया जा चुका है और मज़दूर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन सुक्खू सरकार बोर्ड के फैसलों को भी इसे लागू नहीं कर रही है। सरकार बोर्ड के फैसलों के विपरीत आजकल ग्राम पंचायतों के माध्यम से वेरफिकेशन अभियान चला रही है जिसके तहत सभी मज़दूरों से उनके आधार कार्ड, पंजीकरण कार्ड की फोटोस्टेट कापियां और परिवार रजिस्टर की नकलें इकठ्ठी करने का अभियान चलाया गया है।
जबकि ये सभी दस्तावेज मज़दूरों ने पहले ही बोर्ड में जमा करवाए हुए हैं और अब बिना किसी बाजिव उद्देश्य से दोबारा लिए जा रहे हैं जिस पर मज़दूरों का पैसा और समय बर्बाद करवाया जा रहा है। इसलिए यूनियन ने मनरेगा मज़दूरों को बोर्ड से बाहर न करने, तीन साल के लंबित लाभ जल्दी जारी करने, पंजीकरण और नवीनीकरण का काम शुरू करने, गैर ज़रूरी दस्तावेज न लेने, बोर्ड के पैसे का दुरुपयोग न करने और मज़दूर यूनियनों को प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार बहाल करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और उसके बाद भी यदि सरकार व बोर्ड इन सब लंबित व रोके गए कार्यों को बहाल नहीं करता है तो सरकार के ख़िलाफ़ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में भूपेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, गुरदास वर्मा, गोपेन्द्र शर्मा, रमेश गुलेरिया, इंद्र सिंह, रविकांत, दिनेश काकू, राजेन्द्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुदर्शना इत्यादि ने भाग लिया।