सरकाघाट। राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में एनसीसी (NCC) कैडेट्स द्वारा कॉलेज के परिषद में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य रिखि राम कौंडल ने स्वयं श्रमदान करते हुए बाग बगीचों की रखरखाव और सुंदरता को बढ़ाने में अपना सहयोग दिया तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया और इस स्वच्छता अभियान से महाविद्यालय के सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस स्वच्छता अभियान में 42 कैडेट्स ने भाग लिया। इन सभी कार्यों के लिए प्राचार्य ने सभी एनसीसी (NCC) कैडेट्स की सराहना की और अन्य विद्यार्थियों को भी इसकी महत्ता के बारे में बताया जिससे सभी का सतत विकास हो सके।
Tags Cleaning campaign Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh mandi news NCC Cadets sarkaghat
Check Also
National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …