सरकाघाट। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता को लेकर किए आह्वान पर चोलथरा में प्रदेश महिला मोर्चा की पूर्व महामंत्री व ग्रयोह वार्ड से जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया की अध्यक्षता में विशाल स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें जिला परिषद वार्ड के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर सफाई को लेकर अपना श्रमदान दिया। जिला परिषद सदस्या वंदना गुलेरिया ने कहा कि हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर सफाई को लेकर अपना श्रमदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना अवश्य साकार होगा जिसके लिए हर भारतीय उनके साथ है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत हो चुकी है और वह समय दूर नहीं जब हमारा देश सुंदर व स्वच्छ बनेगा।
उन्होंने बताया कि श्रमदानियों ने चोलथरा बाजार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा परिसर की साफ सफाई की। उन्होंने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने है भारत देश उनकी अगुवाई में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और अब वह दिन दूर नहीं जब भारत देश नई शक्ति के रूप में उभरकर आगे आएगा और भारतवर्ष की धाक बाहरी देशों में भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आहवान पर जनता बाहर निकली है और इस सेवा सप्ताह में बढ़चढ़कर अपना योगदान दे रही है। इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य प्रधान उपप्रधान वार्ड मेंबर सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।