हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार (22 सितंबर) को गुरुग्राम के मानेसर के पातली हाजीपुर गांव में पहुंचे। दोनों ने पातली हाजीपुर में बनने वाले फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केन्द्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत में फ्लिपकार्ट के किराणा पूर्ति केंद्र का वर्चुअल तौर पर शुभारंभ हुआ। माना जा रहा है कि यह अब तक का फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर होगा और यही से न केवल गुरुग्राम बल्कि आसपास के जिलों में तमाम उन लोगों को फायदा होगा, जो फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। उनका सामान वक्त पर पहुंचेगा तो वहीं औद्योगिक नगरी में फ्लिपकार्ट का बड़ा वेयर हाउस खुलने से निवेशकों को निवेश करने में और आसान हो जाएगी।
वहीं, इसके बाद न केवल मानेसर बल्कि हरियाणा में भी निवेश के नए रास्ते और नए आयाम खुलने जा रहे हैं। वहीं हरियाणा के युवाओं को भी अब रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। क्योंकि यह सबसे बड़ा रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन और सेंटर फ्लिपकार्ट का होने वाला है।