काजा। ग्यू गांव के ग्रामीणों को अब बाढ़ का डर नहीं सताएगा। नाले के तटीय करण के लिए करीब चार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली परियोजना को प्रथम अनुमति मिल गई है। इसकी आगामी प्रक्रिया तीव्र गति से चली हुई है। यह बात लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने ग्यू गांव के दौरे के दौरान कही।
स्पीति घाटी के दौरे के दूसरे दिन रवि ठाकुर लालुंग गांव पहुंचे। उन्होंने वहां लोगों की जन समस्याएं सुनी। लालुंग के बाद विधायक शुशुना गांव पहुंचे। यहां उन्होंने 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इससे पहले रविवार शाम को विधायक ने ग्यू गांव के लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने गांव के बन रहे मोबाइल टावर के कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी है।
ग्यू गांव में मुख्य गेट बनाने की मांग को स्थानीय लोगों ने प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही वन विभाग को गैंग हट बनाने की संभावना तलाशने के निर्देश विधायक ने दिए। लिंक रोड़ को मेटलिंग करने की मांग भी रखी। विधायक रवि ठाकुर ने लोगों को आश्वासन दिया कि गेट निर्माण और महिला मंडल को चौकसे खरीदने के लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा। स्पीति दौरे के दौरान लालुंग, शुशुना, ग्यू, हुरलिंग, शिचलिंग, माने योगमा, माने गोंगमा व ढंखर और लरी गांव के लोगों की जनसमस्याएं सुनी और सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। इससे पहले उन्होंने ढंखर बौद्ध मठ में शीश नवाया और बौद्ध मठ में रहने वाले बौद्ध भिक्षुओं की समस्याएं सुनीं और मौके पर निपटारा किया। रवि ठाकुर ने कहा कि वह एक सप्ताह के दौरे पर स्पीति आए हैं। इस दौरान वह विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ शिलान्यास व लोकार्पण भी कर रहे हैं। ग्रमीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी कर रहे हैं।