सरकाघाट। क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता काली मुंडखर देवी की कमेटी की मासिक बैठक कमेटी के प्रधान गोवर्धन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बीते कल मंदिर परिसर में सभी पदाधिकारियों और कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस बैठक में गत माह की आय व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा कई प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा करवाई गई ।बैठक में मंदिर के रसोई घर जिसका पलस्तर व फर्श इत्यादि काफी खराब स्थिति में है उसको पुनः से प्लस्तर करवाया जाएगा इस पर सर्व सहमति बनी। इसके अतिरिक्त बहुत सारे अन्य मंदिर परिसर के छोटे छोटे कामों को तय समय सीमा के अन्दर पूरा करवाए जाने पर भी सर्व सहमति बनी।
बैठक में इस पर भी सर्व सहमति बनी कि अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन और राम लल्ला की स्थापना वाले दिन आगामी बाइस जनवरी को निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। जिसमे उस रात्रि को मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन, पूजा अर्चना व आरती तथा संकीर्तन करवाया जाएगा। बैठक के अंत में कमेटी के प्रधान द्वारा बैठक में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया गया।इस बैठक में कमेटी के प्रधान के अतिरिक्त कमेटी के मुख्य संरक्षक खूब सिंह पंडवाल,उप प्रधान ओमकार सिंह बनयाल, सचिव देशराज ठाकुर, सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रवीण वर्मा ,कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर, कार्यकारणी सदस्य वेद प्रकाश बनयाल, रघुवीर सिंह पठानिया, कृष्ण चंद राणा, परि चंद राणा रमेश चंद ठाकुर, विजय ठाकुर, नेक राम, विरि सिंह ठाकुर तथा सोनी कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।