शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके ,अथवा जिनका परिणाम कंपार्टमेंट घोषित हुआ है, या जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे आशिंक या पूर्ण विषयों की परीक्षा तथा 10वीं के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है वे फ्रेश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून-जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं।बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं और 12वीं सह-पूर्व मध्यमा एवं 12वीं (शैक्षिक) परीक्षा जून/जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 900 रुपये के साथ 16 से 26 मई तक पंजीकरण करवा सकते हैं।एक सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 से 31 मई तक पंजीकरण होगा। 300 रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण एक से पांच जून तक और एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण 06 से 10 जून तक रहेगी। हेल्पलाइन नंबर एवं ई-मेल assec@bseh.org.in और assrs@bseh.org.in पर संपर्क किया जा सकता है।
Tags anv daily anv news board exam news exam news HARYANA NEWS latest anv news news for you newsdaily
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …