उत्तरप्रदेश के नोएडा एक सोसाइटी में कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के चलते छिड़ा विवाद। इस कारण रिटायर्ड आईएएस (IAS) और एक दंपति के बीच में विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच शुरू मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया भी काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कैसे रिटायर्ड आईएएस (IAS) और महिला एक दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे हैं। फिर इसके थोड़ी ही देर बाद उस महिला का पति भी वहां पर आया और उसने भी रिटायर्ड आईएएस आरपी गुप्ता मारपीट शुरू कर दी। यह घटना सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरिएट सोसायटी (Parx Laureate Society) की है। हालांकि, बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने आपस में ही मामला सुलझा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने साथ लिफ्ट में कुत्ते को ले जाना चाह रही थी। लेकिन, रिटायर्ट आईएएस (IAS) इसका विरोध कर रहे थे और वह उस महिला को लिफ्ट में कुत्ता ले जाने के लिए मना करने लगे। बस इस बात के चलते दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और इस बहस के दौरान आईएएस ने जैसे ही अपना मोबाइल निकाला, तो महिला ने तुरंत उनसे उनका फोन छीन लिया। जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया और रिटायर्ड आईएएस ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
जिस कारण दोनों के बीच में विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया। वही, इस घटना के दौरान आस-पास और लोग भी इकट्ठा हो गए। तभी उस महिला का पति भी वहां आया। जिसके बाद महिला अपने पति के साथ मिलकर रिटायर्ड आईएएस से मारपीट करने लगी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली नोएडा सेक्टर-39 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सोसायटी में लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को चेक किया। इसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और हाथापाई होती दिखी। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी और दोनों पक्षों द्वारा आपस में ही मामला सुलझा लिया गया।