सरकाघाट। निवार को संधोल टिहरा सड़क पूरी तरह बसों के लिए बहाल कर दी गई है,देर शाम निगम की बस इस सड़क से होकर संधोल पहुंची बता दें की आपदा के दौरान यह सड़क अनेकों जगह से पूरी तरह बह गई थी जिस कारण सड़क पर नई कटिंगो का काम हुआ हालांकि सड़क बहाली का काम युद्ध स्तर पर चला था और सड़क छोटे वाहनों के लिए पहले ही बहाल कर दी गई थी और बड़े वाहनों के लिए करीब आधा दर्जन स्थानों पर पहाड़ों की कटिंग का काम हुआ और अब सड़क भारी वाहनों के लिए भी बहाल कर दी गई है,बसों के चलने से स्थानीय पंचायतों कून,देवगढ़, भदेहड आदि के प्रतिनिधियों ने विभाग का आभार व्यक्त किया है बसें चलने से अब स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों और नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
पंचायत प्रतिनिधियों ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की सराहना
धाड़ता क्षेत्र की पंचायतों के प्रतिनिधियों में रूप लाल,संजीव गुलेरिया,सुदेश कुमार बीडीसी ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की सहारना करते हुए बताया की इस भयंकर आपदा के दौरान कुछ जगहों पर सड़क का नामोनिशान मिट गया था और अनेकों जगह भारी भरकंप लहासे थे बाबजूद इसके विभाग के अधिकारी कर्मचारी देर रात तक अपने कार्यों में डटे रहते थे जिसके परिणामस्वरूप अब सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल हुई है।
अधिशाषी अभियंता धर्मपुर विवेक शर्मा ने इस बात की पुष्टि की वहीं लोक निर्माण विभाग उपमंडल टिहरा के सहायक अभियंता नरेंद्र राणा ने बताया की अब सड़क भारी वाहनों के लिए बहाल कर दी हैं और जहां जहां आवश्यकता है वहां सड़क सुधार का कार्य अब साथ साथ जारी रहेगा। त्रीय प्रबंधक सरकाघाट मेहर चंद ने बताया की शनिवार को टिहरा संधोल सड़क पर बस भेजी गई और अब जल्द इस रूट पर चलने वाली सभी बसें नियमित रूप से शुरू कर दी जाएंगी।