गांव चन्नाथल कला में भाखड़ा नहर में पाड़ पड़ने से इलाका निवासियों में खोफ का माहौल इस दौरान हल्का श्री फतेहगढ़ साहिब के मैंबर परलीमेंट, डॉक्टर अमर सिंह और साबका विधायक कुलजीत सिंह नाग्रा गांव चर्नाथल कला में पहुंचकर बताया कि जो गांव चरनथाल कला जो कि श्री फतेहगढ़ साहिब जिला का सबसे बड़ा गांव है जहां भाखड़ा नहर गुजरती है उन्होंने बताया कि यह पादे पहले पहले भी पिछ्ले साल पड़ा था।गांव वासियों और इलाका वासियों की तरफ से खुद ही इसको ठीक किया गया था। उन्होंने बताया कि गांव की पंचायत की तरफ से कई बार प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है पर अभी तक किसी ने प्रशासन के अधिकारी ने नाही कोई दौरा किया नाही ठीक उन्होंने बताया कि गांव की पंचायत की तरफ से कई बार प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है पर अभी तक किसी ने प्रशासन के अधिकारी ने नाही कोई दौरा किया नाही ठीक किया गया नागरा ने बताया कि नहर के बिल्कुल नजदीक सरकारी स्कूल है, और नहर में पाड इतना बढ़ चूका है। जिसमें सड़क का 20/ हीसा धस चुका है। नागरा ने बताया कि नाही कोई सरकार का नुमाइंदा और नाही कोई प्रशासन का अधिकारी इस तरफ ध्यान दे रहा है जबकि नहर दोनों तरफ से टूटी जा रही है नागरा ने कहा कि अगर कोई भी घटना हो गई तो इसकी जिम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी
Tags anv news daily for you dailyupdates fatehgarh news news for you newsonline Newsupdates punjab news punjab updates
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …