मनाली। बीड़ में आयोजित पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारतीय वर्ग में पहले स्थान पर रहे मनाली के अश्वनी ठाकुर का घर पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अश्वनी को बधाई देने पहुंचे। पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन मनाली की ओर से अश्वनी के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह पहला मौका है कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिया में मनाली के खिलाड़ी ने देश भर में पहला स्थान पाया है। अपने अनुभव सांझा करते हुए अश्वनी ने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हिमाचल में होना बहुत जरूरी है। इस प्रतियोगिता के चलते स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस तरह की प्रतिगोगिता विदेशों में होती रही जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए महंगी होती है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने अश्वनी का स्वागत किया और बधाई दी। गौड़ ने कहा कि सोलंग पैराग्लाइडिंग साइट को विकसित किया जाएगा। सोलंग नाला में भी बीड़ बिलिंग की तरह वर्ड कप आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुआ कहा कि आधुनिक उपकरणों की कमी के बावजूद मनाली के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने को प्रयासरत है। इस दौरान पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh International Competition Manali Paragliding Association Pre World Cup Competition
Check Also
IMC 2024: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का आगाज, पीएम मोदी ने बताई भारतीय टेक्नोलॉजी की ये बातें
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत मंडपम में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन – वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन …