सरकाघाट,11 अक्तूबर 2023। उपमण्डलाधिकारी सरकाघाट स्वाति डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमण्डल सरकाघाट में वाहनों की पासिंग 16 व 30 अक्तूबर जबकि ड्राइविंग टैस्ट 17 व 31 अक्तूबर को डिग्री कालेज सरकाघाट के खेल मैदान में होगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण हेतु लाए वाहन सुबह 10 बजे तक पासिंग स्थल पर लाईन में खड़े कर दिए जाएं। एसडीएम ने कहा कि ड्राइविंग टैस्ट देने वाले इच्छुक व्यक्ति सलाॅट बुकिंग लेना सुनिश्चित करें अन्यथा ड्राइविंग टैस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहनों की पासिंग या ड्राइविंग टैस्ट से सम्बंधित कार्य या फीस भुगतान भी सलाट बुकिंग लेने से पहले सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग टेस्ट या वाहनों की पासिंग वाले दिन फीस आफिस में नहीं काटी जाएगी।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh mandi news sarkaghat Sub Divisional Officer Sarkaghat Swati Dogra
Check Also
National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …