चंबा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि शतायु मतदाता लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वृद्धजन मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया में निरंतर योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृद्धजन मतदाताओं के जज्बे से विशेषकर युवा एवं भावी मतदाताओं को बिना किसी भेदभाव और भय मुक्त होकर मतदान करने के प्रति प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए।
इस दौरान उपायुक्त ने 105 वर्षीय शतायु वृद्धजन आईकॉन प्यार सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम जिला के सभी उपमंडलों तथा मतदान केंद्र स्तर पर में आयोजित किया गया। तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह ने इस दौरान मतदान केंद्र- 43 जन्नी में 102 वर्षीय शतायु मतदाता सिल्लो देवी को सम्मानित किया। इस अवसर पर वृद्धजन मतदाताओं सहित सहायक आयुक्त मनीष चौधरी भी उपस्थित रहे।