पंजाब के जालंधर जिले के कानपुर गांव में एक ट्रंक के अंदर से तीन सगी बहनों की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया हैं। दरअसल, रविवार को माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लड़कियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज़ की थी। वहीं, घर पहुंचने के बाद तीनो लड़कियों के शव घर में पड़े ट्रंक के अंदर मिले। जिसके बाद पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि माता-पिता जब काम से वापस आए तो उनकी तीनों बेटियों को घर में नहीं दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटियों की तलाश की जब वह नहीं मिली तो हार कर, दोनों ने रविवार रात तीनों लड़कियों के लापता होने की शिकायत मकसूदन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। इस प्रवासी मजदूर के परिवार में पांच बच्चे थे।
उन्होंने आगे बताया कि बहनों की पहचान 4 वर्षीय कंचन, 7 वर्षीय शक्ति और 9 वर्षीय अमृता के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा मौत के कारण का पता लगाने के लिए तीनों के शवों को अभी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह मामला तब सामने आया जब लड़कियों के पिता सोमवार को घर का सामान बदल रहे थे और उन्होंने ट्रंक को अधिक भारी पाया। जिसके बाद उन्होंने ट्रंक को खोला तो उसी ट्रंक में उन्होंने देखा की उनकी तीनों बेटियां मृत अवस्था में ट्रंक में बंद थी।
पुलिस के अनुसार, लड़कियों के पिता को हाल ही में उनके शराब पीने की लत के चलते मकान मालिक से घर खाली करने का अल्टीमेटम मिला था। वहीं, स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि पिता शराब पीने का आदी था, जिस कारण कहीं उसने ही अपनी बेटियों की हत्या कर लाश ट्रंक में तो नहीं छिपा दी, हालांकि, पुलिस का ये भी कहना है कि कहीं बच्चियां खेलते हुए ट्रंक के अंदर तो नहीं फंस गई। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं और पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुटी हैं।