Tuesday , October 8 2024
Breaking News

Haryana News: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी मिली दो छात्रों की लाश

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी मिली दो छात्रों की लाश । मामला फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके का है जहां सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगलों में दो छात्रों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम करा रही है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। दिखाई दे रहा है यह नजारा फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल का है जहां मोर्चरी के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं यह लोग 11वीं क्लास के छात्र यश और युवराज के परिजन है । दरअसल यश और युवराज की लाश सूरजकुंड इलाके में सिद्ध दाता आश्रम के पीछे जंगलों में एक पेड़ से लटकी मिली। यह दोनों बच्चे एमराल्ड स्कूल सेक्टर 31 में सातवीं से दसवीं क्लास तक साथ में पढ़े थे। बाद में एक बच्चे के पिता ने मकान बदल लिया। जिसके चलते अब वह दिल्ली स्कॉलर पब्लिक स्कूल में पढ़ने लगा जबकि युवराज फरीदाबाद मॉडर्न स्कूल में पढ़ने लगा।

परिजनों के मुताबिक, कल 3:00 बजे के आसपास यह दोनों घर से घूमने के लिए गए हुए थे। 6 बजे युवराज की अपने बड़े भाई दक्ष से बात हुई थी जिसमें उसने कहा था कि जल्दी ही घर आ रहा हूं और उसके बाद से लगातार फोन करने के बाद भी इन्होंने फोन नहीं उठाया। जब रात 10:00 बजे तक फोन नहीं उठा तब युवराज के पिता थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस पर फोन को लगाकर फोन की लोकेशन निकलवाई और फिर सिद्धदाता आश्रम के पीछे बने जंगलों में जा पहुंची। पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि दोनों छात्रों की लाश पेड़ से लटकी हुई है जिसके बाद पुलिस ने लाश को वहां से उतरवाया और बादशाह खान अस्पताल ले आए जहां इन दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। युवराज के पिता ने बताया कि कल दोपहर में बेटा अपनी मां के सामने बहुत बुरी तरह रो रहा था मां ने कई बार पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। उसके बाद में घूमने बाहर चला गया।

About admin

Check Also

National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *