Saturday , September 7 2024
Breaking News

पूर्व सैनिक नायव सूबेदार कुलबीर सिंह का देहांत, पुर्व सैनिको ने सलामी देकर दी श्रद्धांजलि…..

सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पपलोग के गांव खरोह निवासी पूर्व सैनिक नायव सूबेदार कुलबीर सिंह का सोमवार को अक्समात निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक लहर है। कुलदीप सिंह  इंडियन आर्मी की 15 डोगरा रेजिमेंट में 26 साल की सेवाएं देने के बाद 2005 में सेवानिवृत हुए थे। इनके अंतिम संस्कार में रिश्तेदारों के अलावा पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के महासचिव कैप्टन रमेश तपवाल, पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा सरकाघाट के अध्यक्ष सूबेदार राजू राम चौहान व उनकी टीम- कैप्टन सुरेंद्र पाल, नायब सूबेदार गुरदीप सिंह, सूबेदार प्रकाश चंद, नायब सूबेदार अमृतलाल,नायब सूबेदार शमशेर सिंह, हवलदार सुरेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर रमेश जमवाल, कैप्टन भगी राम, नायब सूबेदार विजय कुमार, कैप्टन ताराचंद, कैप्टन जोध सिंह, सूबेदार मेजर दिलदार सिंह, कैप्टन रमेश कुमार, हवलदार विजय लाल व हवलदार किशन चंद आदि शामिल हुए और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई व श्रद्धाजंली अर्पित की। और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। इस दौरान भारत माता की जय! वंदे मातरम्! नायव सूबेदार कुलबीर सिंह अमर रहे! के नारे गूंजे।

About News Desk

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *