दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 साल के मरीज को 10 तारीख को हाई फीवर के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। लगातार स्थिति खराब होने के बाद मरीज ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक डेंगू से तीन मरीजों की हो मौत चुकी है। पहली मौत लोकनायक अस्पताल में दूसरी इभास अस्पताल में और तीसरी सफदरजंग अस्पताल में होने की बात सामने आई है।
Tags #Delhi Delhi Safdarjung Hospital patientlife
Check Also
जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन
जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …