धर्मपुर की अनिता रानी को सामाजिक कल्याण विभाग में सर्वश्रेष्ठ पर्यवेक्षक का सम्मान मिला है उन्हे जिलाधीश मंडी अपूर्व देवगन द्वारा प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है गौरतलब है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिद्धपुर के त्योग गांव निवासी अनिता रानी पत्नी सरोवर ठाकुर जो सामाजिक कल्याण विभाग धर्मपुर में बतौर पर्यवेक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही है अनिता को अपने विभाग में मंडी जिला में सबसे बेहतरीन काम करने को लेकर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया मंडी में आयोजित एक समारोह में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने उन्हें ट्राफी। और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस सम्मान को लेकर धरमपुर के विधायक चंद्रशेखर ग्राम पंचायत धरमपुर के पूर्व प्रधान गंगाराम बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान भूप सिंह ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है है
Tags anv jews daily updates dharampur dharampur news himachal latest Himachal Latest News Himachal News latest news new on top News Updates
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …